* दबंग गढ़ में उप चुनाव
* शांतिपूर्ण चुनावन कराना प्रशासन की बड़ी चुनौती
* प्रशासन बेगूसराय और लखीसराय सीमा को किया शील
* चुनाव पर्यवेक्षक ने किया विधानसभा का दौरा
* दबंग गढ़ में उप चुनाव
मोकामा में शांतिपूर्ण चुनाव कराना
शासन-प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती रही है... शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर
प्रशासन ने कमर कस ली है,,, प्रशासन ने
सुरक्षा को देखते हुए बेगूसराय और लखीसराय जिले की सीमा को सील करने कर जांच शुरू
कर दी है... हाथीदह और पंचमहला में बैरिकेटिंग कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा
रहा है... तो दूसरी तरफ,,,
- उप चुनाव की तैयारियों का चुनाव
पर्यवेक्षक डॉक्टर रुपेश कुमार ने जायजा लिया और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
है... डॉक्टर रूपेश कुमार कसहा दियारा गए और तीन मतदान केंद्रों पर मतदाता सुविधा
का अवलोकन किया। पेयजल और शौचालय समेत सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण भी किया...
– आपको बता दें की मोकाम उप चुनाव पर सब की
नजर टिकी है,,, प्रदेश के
वीआईपी सीट में एक यह विधानसभा काफी संवेदनशील माना जाता है,,, इस सीट पर बाहुबली नेता अनंत सिंह का कब्जा रहा
है,,, उनके जेल जाने के बाद अब इस सीट से
उनकी पत्नी चुनाव मैदान में है...