हिमाचल में इन दिनों सियासी तपिश ने हीम को
पिघलाना शुरू कर दिया है... बयानों की बौछाड़ होने लगी है... कांग्रेस और बीजेपी
आमने - सामने है औऱ एक दूसरे पर कटाक्ष का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है...
कांग्रेस हिमाचल में फिर से सत्ता पाने के जद्दोजहद में लगी है,,, तो वहीं बीजेपी सत्ता वापसी के लिए
पूरी ताकत लगा दी है,,, मुकाबला
रोजक है,,,, लेकिन
चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप के साथ - साथ कटाक्ष का दौर भी जारी है,,, इसी कड़ी में प्रदेश के सीएम जयराम
ठाकुर ने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा है... सीएम ने ट्वीट में लिखा की,,, वो कहते थे हमारा तंबू उखड़ेगा, आज उनका ही तंबू उखड़ा गया... आपको बता
दें कि हिमाचल में कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान तंबू उखड़ गया था...
