भारतीय रेलवे ने देश के करोड़ों यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा,अब ट्रेन में सीट के लिए नहीं होना होगा परेशान,ट्रेन से सफर कर रहे लोगों को चलती ट्रेन में भी मिलेगी कंफर्म सीट,रेलवे के इस कदम से चलती ट्रेन में यात्रियों को वेटिंग या आरएसी टिकट को कन्फर्म करवाने के लिए टीटीई के नहीं काटने पड़ेगें चक्कर,रेलवे की ओर से शुरू की गई इस खास सुविधा का नाम है हैंड-हेल्ड टर्मिनल है, इस सुविधा के तहत रेलवे पिछले चार महीनों में करीब हर दिन 7000 वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कंफर्म सीट की दे चुका है, सुविधा – बताते चलें की अगर कोई भी आरक्षित टिकट वाला यात्री आखिरी समय पर अपनी यात्रा को रद्द करता है या फिर नहीं पहुंचता है तो वह खाली सीट एचएचटी उपकरण में दिखाई देती है, जिससे टीटीई वेटिंग लिस्ट वाले यात्री या फिर रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन वाले यात्री को दे देता है सीट
23 September 2022
Home
Unlabelled
हैंड हेल्ड टर्मिनल सुविधा के तहत अब यात्रियों को चलती ट्रेन में सीट हो जाएगी कन्फर्म
हैंड हेल्ड टर्मिनल सुविधा के तहत अब यात्रियों को चलती ट्रेन में सीट हो जाएगी कन्फर्म
भारतीय रेलवे ने देश के करोड़ों यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा,अब ट्रेन में सीट के लिए नहीं होना होगा परेशान,ट्रेन से सफर कर रहे लोगों को चलती ट्रेन में भी मिलेगी कंफर्म सीट,रेलवे के इस कदम से चलती ट्रेन में यात्रियों को वेटिंग या आरएसी टिकट को कन्फर्म करवाने के लिए टीटीई के नहीं काटने पड़ेगें चक्कर,रेलवे की ओर से शुरू की गई इस खास सुविधा का नाम है हैंड-हेल्ड टर्मिनल है, इस सुविधा के तहत रेलवे पिछले चार महीनों में करीब हर दिन 7000 वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कंफर्म सीट की दे चुका है, सुविधा – बताते चलें की अगर कोई भी आरक्षित टिकट वाला यात्री आखिरी समय पर अपनी यात्रा को रद्द करता है या फिर नहीं पहुंचता है तो वह खाली सीट एचएचटी उपकरण में दिखाई देती है, जिससे टीटीई वेटिंग लिस्ट वाले यात्री या फिर रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन वाले यात्री को दे देता है सीट
Post Top Ad
Your Ad Spot