Breaking

23 September 2022

सलखन ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव अनियमितता पाए जाने पर निलंबित

 

पंचायत विभाग के मंडलीय उपनिदेशक के सोनभद्र दौरे पर जब आये तो उन्होंने सलखन ग्राम पंचायत की जांच में कई प्रक्रियात्मक व वित्तीय खामियां पाए जाने का उल्लेख किया था और अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेजते हुए कार्रवाई की संस्तुति की थी । इस पर डीएम द्वारा विस्तृत जांच हेतु बीएसए व सहायक अभियंता डीआरडीए की टीम गठित कर खामियों की जांच कराई जा रही है।दूसरी तरफ पंचायत विभाग द्वारा हुई विभागीय जांच में कार्य में लापरवाही , आदेशों की अवहेलना के साथ ही कार्यों में अनियमितता का मामला पाते हुए डीपीआरओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था,जिसके क्रम में सलखन ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा के निर्देश पर मंडलीय उपनिदेशक रामजियावन की तरफ से की गई जांच और डीएम चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर डीपीआरओ विशाल सिंह की तरफ से किए गए अभिलेखों के परीक्षण , संबंधित से मांगे गए स्पष्टीकरण के बाद , अनियमितता का दोषी पाते हुए , तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है । उन्हें फिलहाल म्योरपुर ब्लाक कार्यालय से संबद्ध किया गया है और उनके खिलाफ पाए गए आरोपों की विस्तृत जांच के लिए अपर जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं ।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages