Breaking

4 August 2021

मुख्तार अब्बास नकवी का TMC के डेरेक ओब्रायन पर तंज, बोले- 'अगर आपको पापड़ी चाट से एलर्जी है, तो मछली का सूप खाएं'

 

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने यह कहते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा था कि 'बिल पास हो रहा है या पापड़ी चाट बन रही हैं?' इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल नाराजगी जताई थी। इस बार केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट कर तृणमूल सांसद को जवाब दिया है। राज्यसभा बीजेपी सांसद नकवी ने कहा, 'अगर आपको पापड़ी चाट से एलर्जी है तो फिश सूप खाएं। उन्होंने तृणमूल सांसदों पर संसद की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया।


बुधवार को तृणमूल सांसद के ट्वीट को लेकर नकवी ने कहा कि अगर आपको पापड़ी चाट से एलर्जी है तो फिश सूप खाएं। लेकिन संसद को मछली बाजार मत बनाओ। साजिश से संसद को जिस तरह से बदनाम किया गया है, वह पहले कभी नहीं देखा गया। पिछले सोमवार को डेरेक ने एक ट्वीट में लिखा, 'हर सात मिनट में एक बिल पास होता है। बिल पास हो रही है या पापड़ी बन रही है?'  डेरेक के अनुसार सत्र के पहले 10 दिनों में 12 बिल पारित किए गए थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रत्येक विधेयक औसतन 7 मिनट में पारित हो गया।



इस बार सत्र के शुरुआत से ही विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष मुखर रहा है। लोकसभा या राज्यसभा को बार-बार स्थगित किया गया है। विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री बार-बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। मोदी ने कल भाजपा की बैठक में यह मुद्दा उठाया और विपक्ष के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। डेरेक के ट्वीट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'एक वरिष्ठ सांसद ने बिल पास करने को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी तृणमूल सांसद पर रोष जताया। उन्होंने कहा, 'हमें सभी विधेयकों पर चर्चा करने की कोई जल्दी नहीं है। तृणमूल के एक सांसद ने इस तरह से संसद का अपमान किया है, उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।



न केवल डेरेक, बल्कि तृणमूल सांसद शांतनु सेन को लेकर भी नरेंद्र मोदी ने अपना मुंह खोला। पेगासस पर बहस के दौरान तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री से एक बयान छीन लिया और उसे फाड़ दिया। इस मुद्दे का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'जिसने कागज छीन लिया उसे कोई पछतावा नहीं है। यह संविधान का अपमान है। लोकतंत्र का अपमान है। लोगों का अपमान है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages