लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने का समय और बचा है। ऐसे में वार पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है। सभी पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे पर हमला बोलने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने राज्य की वर्तमान सत्तारूढ़ बीजेपी और पूर्व सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है।
भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि है यह दोनों ऐसी पार्टी है जिन्होंने ब्राह्मणों को ठगने का काम किया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में स्थानीय रामलीला मैदान में बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
इसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि बी जे पी वह पार्टी है जो श्री राम के नाम पर ठेकेदारी कर रही है और मंदिर निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपए बटोर रही है। जबकि इसका उपयोग मंदिर निर्माण के बजाय चुनावी खर्च में ज्यादा किया जा रहा है। सतीश चंद्र मिश्र के मुताबिक बीजेपी राम मंदिर निर्माण कराना ही नहीं चाहती है, अगर चाहती तो अब तक मंदिर बन गया होता।
मिश्र ने कहा कि ऐसे में जब कुछ जागरूक ब्राह्मण रुपयों का हिसाब मांग रहे हैं तो बीजेपी के नेता तिलमिला जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की सोच में ब्राह्मणों का उत्पीड़न साफ नजर आता है।

