Breaking

3 August 2021

चुनाव के बाद बंगाल में सिर्फ हिंसा', आज पीएम से मिलेंगे दिलीप घोष

 



कोलकाता: चुनाव के बाद से बंगाल में जारी हिंसा को लेकर एक बार फिर से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष दिल्ली पहुंचे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मूल रूप से दिलीप घोष मतदान के बाद बंगाल की समग्र तस्वीर प्रधानमंत्री के सामने पेश करना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी भी इसी हफ्ते दिल्ली जा सकते हैं। वह भी प्रधानमंत्री से अलग तरीके से मिल सकते हैं।बता दें कि बंगाल भाजपा खेमा प्रधानमंत्री को 'चुनाव के बाद की हिंसा' सहित बंगाल के तमाम विषयों से अवगत कराना चाहता है। गौरतलब हो कि राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा ने बार-बार अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के ऊपर  हमला और हत्या का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि उसके कार्यकर्ताओं को टीएमसी का विरोध करने पर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।इन आरोपों को लेकर दिलीप घोष के नेतृत्व वाले सांसद प्रधानमंत्री से संपर्क करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिलीप घोष ने मुलाकात के लिए समय मांगा था। इस समय संसद सत्र चल रहा है। ज्यादातर सांसद दिल्ली में हैं। नतीजतन, अलग से दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। जो भी दिल्ली में है वह प्रधानमंत्री से मिलने जा रहा है।गौरतलब हो कि 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद से बंगाल में भाजपा के मुद्दों में से एक 'चुनाव के बाद की हिंसा' है। इसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। हाईकोर्ट ने पहले एक कमेटी का गठन किया और पलायन करने वालों को घर लौटाने का निर्देश दिया।  उच्च न्यायालय ने फिर से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। बेघरों को घर लौटने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य में चुनाव के बाद की हिंसा की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश उच्च न्यायालय से की है। राज्य ने जवाबी हलफनामा भी दिया। इन सबके बीच बंगाल के बीजेपी सांसद प्रधानमंत्री से 'चुनाव के बाद की हिंसा' पर बात करेंगे।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages