Breaking

15 January 2021

मां शारदा देवी मंदिर के प्रधान पुजारी पवन महाराज दाऊ सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए ₹100001 की राशि

 राम मंदिर निर्माण में समर्पण राशि भेंट करने आगे आए लोग


सतना, मैहर - राघवेन्द्र सिंह

मां शारदा देवी मंदिर के प्रधान पुजारी पवन  महाराज दाऊ सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए ₹100001 की राशि समर्पण की 

मैहर राम मंदिर निर्माण को लेकर संग्रह निधि का कार्य प्रारंभ होते ही मैहर में प्रथम दिन मां शारदा देवी मंदिर के प्रधान पुजारी पवन महाराज दाऊ सरकार द्वारा ₹100001 रुपये की समर्पण राशि राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की गई एवं मैहर के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय डीएन बोस  उनकी पत्नी श्रीमती संगीता बोस के द्वारा ₹11000 की समर्पण राशि आज राम मंदिर निर्माण के  संग्रह टोली के मैहर जिले के प्रभारी संतोष सोनी सत्यभान सिंह एवं अमित राय को राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि का चेक भेंट किया देखा जाए तो अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण को लेकर देशभर में संग्रह निधि के माध्यम से लोगों की समर्पण भाव एवं आस्था को एक माला के धागे में कई मोतियों की तरह  पीरोकर मंदिर का निर्माण देश के हर व्यक्ति की आस्था और आराधना के साथ निर्माण हो उसकी पहल को लेकर सभी वर्गों से सहायता के रूप में समर्पण राशि संग्रहित निधि के माध्यम से ऐकत्रित की जा रही है ।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages