Breaking

18 January 2021

शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी ममता

 


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि नंदीग्राम को शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है, जो हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। नंदीग्राम में आयोजित एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ूंगी। अगर संभव हुआ तो भवानीपुर सीट से भी चुनाव लड़ूंगी।शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम है। उन्होंने 2016 में बतौर टीएमसी उम्मीदवार नंदीग्राम सीट जीती थी। मुख्यमंत्री ने यहां एक रैली में कहा कि दूसरे दलों में जाने वालों को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं क्योंकि जब तृणमूल कांग्रेस बनी थी, तब उनमें से कोई नहीं था। उनका इशारा अधिकारी समेत उन पार्टी नेताओं की ओर था जो भाजपा में शामिल हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने पिछले कुछ सालों के दौरान 'अपने द्वारा लुटे गये धन को बचाने के लिए पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) छोड़ी।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages