Breaking

14 October 2020

अब किसान अपनी उपज को देश के किसी भी कोने में बेच सकता है- विधायक संजय गुप्ता

 





कौशाम्बी - नारायण दास द्विवेदी

बुधवार 14 अक्टूबर को विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने मोहनापुर विकासखंड के मूरतगंज में किसान पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान ग्राम प्रधान अरविंद मौर्या के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने विधायक संजय कुमार गुप्ता का फूल माला पहनाकर स्वागत किया . कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि किसानों की समस्या को समाधान करना। विपक्षियों द्वारा किसानों को लगातार भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है।पिछली सरकार ने कभी महिलाओं की चिंता नहीं किया, ना ही कभी बेटियों की चिंता किया, ना कभी किसान भाइयों की चिंता किया। यह सब लगातार किसान बिल का विरोध कर रहे हैं. विधायक संजय गुप्ता ने किसान पंचायत के माध्यम से सभी कृषक भाइयों को अवगत कराया कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय  के समक्ष इस बिल को पास किया गया है यह बिल सदैव सदैव के लिए कानून बन गया है।अब सभी किसान की अनाज का न्यूनतम राशि निर्धारित की गई है उससे कम नहीं लिया जाएगा ।अब किसान कहीं भी देश के किसी भी कोने में अपने अनाज को बेच सकता है ।उसको पूरी आजादी है कि जिस जगह मूल्य ज्यादा हो वहां बेच सकता है किसी भी कोई तरह की पाबंदी नहीं है.विधायक ने सभी कृषकों को अवगत कराया कि अगर किसी भी किसान भाई की फसल ओलावृष्टि या आपदा के कारण फसल नष्ट हो गई है तो उसकी भरपाई सरकार करेगी. हमारी सरकार लगातार चिंता कर रही है कि किसानों की आय दोगुनी किस प्रकार हो। विधायक ने कहा कि यह बिल सभी किसान भाइयों के हित में लाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री दीपचंद दिवाकर, ग्राम प्रधान मोहनापुर अरविंद कुमार मौर्य,भैयन पासी, योगेश साहू ,नरेंद्र मौर्य ,छोटे लाल पटेल, पिंटू कुशवाहा वीरेंद्र मौर्य, उपेंद्र त्रिवेदी मीडिया प्रभारी सूरज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages