लोकगायक राकेश तिवारी बबलू
जन्म 14मई 1983
जन्मस्थान-ग्राम घमहापुर नेवढ़िया बाजार जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश
चर्चित गीत -
नमामि नमामि दुर्गे,राम के देश का वासी हूँ
ये मेरा उत्तरप्रदेश है, रखले बा माया भरमाई के
पहली बार आया हूँ, देश के दीवाने
माँ तेरे प्यार की कहानी, जवान सुगना इत्यादि
आने वाले गीत--
सबके दाता राम, राम नाम गुड़गान करो
ए मालिन, भवानी तोहके निक लागे
और भी बहुत से गीत आने वाले हैं साल के अंत तक
प्र0-भोजपुरी अश्लीलता के लिए आपकी क्या सोच है ?
उ0 - भोजपुरी सिर्फ भाषा नही मेरी माँ है मेरी पहली पहचान अपनी पहचान को गंदा नही करना चाहता इसलिए गन्दे गीतों से खुद को दूर रखना चाहता हूं। अश्लीलता फैलाने वाले गीत न गाया हूँ न कभी गाऊँगा मुझे लगता है जो गीत मैं खुद अपनी बहन बेटियों के सामने नही गा सकता उसे दूसरे की मां बहनों सुनाने का कोई अधिकार नहीं सलिल गीतों के माध्यम से भोजपुरी के प्रति सबकी सोच बदलना चाहता हूं जब तक गाऊंगा हमेशा ही ये प्रयास करता रहूंगा।प्र0- आप सभी भोजपुरी कलाकार और स्रोताओं से क्या कहना चाहेंगे?
उ0 - सभी भोजपुरी कलाकारों से निवेदन करूंगा कि भोजपुरी की मर्यादा और अस्मिता को बनाये रखने में वो भी अपना सहयोग करें स्रोताओं तक भोजपुरी की असली महक और मिठास पहुचाने का प्रयास करें जिससे भोजपुरी की पहचान बदली जा सके।बाकी सभी भोजपुरिया स्रोताओं से निवेदन है कि गन्दे अश्लीलता फैलाने वाले गीतों का बहिष्कार करें और अच्छे पारम्परिक गीतों को सूने और सच्चे भोजपुरी गायकों का उत्साहवर्धन करें जिससे वो आप सभी के साथ मिलकर भोजपुरी को नई दशा और दिशा दे सकें ।


