Breaking

17 October 2020

'वोट कटवा' पर उखड़े चिराग

  


*बिहार में चुनाव को लेकर एनडीए में वोटकटवा को लेकर बवाल हो गया है.

पटना, मिलन कुमार शुक्ला

 जावड़ेकर के बयान पर चिराग पासवान उखड़ गए हैं. नीतीश की अगुवाई वो पहले ही नामंजूर कर चुके हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर चिराग पासवान ने बीजेपी को घेरा है. चिराग ने कहा कि अगर हम वोट कटवा हैं तो बीजेपी ने 2014 से क्यों साथ रखा है? नीतीश कुमार के दबाव में बीजेपी ऐसे बयान दे रही है. 


Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages