अभिषेक सिंह
यूपी में फ़िल्म सिटी को लेकर हुई बैठक में 'योगी है तो यक़ीन है' के नारे लगे. योगी सरकार ने यमुना एक्सप्रेसवे के पास भव्य फ़िल्म सिटी बनाने का फ़ैसला किया है. बॉलीवुड के नामी गिरामी लोगों के साथ मीटिंग में जगह फाइनल कर ली गई है. लखनऊ में मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले पर बैठक हुई. फ़िल्मी दुनिया के कई लोग वीडियो कॉन्फ़्रेंस से जुड़े. योगी ने कहा कि यह राम की अयोध्या, कृष्ण की मथुरा, शिव की काशी के साथ ही बुद्ध, महावीर और कबीर की धरती है. उत्तर प्रदेश इसी परंपरा को बढ़ाते हुए देश को फ़िल्म सिटी का उपहार देगा. इसके लिए उन्होंने सबसे सुझाव भी मांगे
यूपी में डेडिकेटेड इंफोटेनमेंट ज़ोन यानी फ़िल्मसिटी की स्थापना की जाएगी. यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सेक्टर 21 में लगभग 1000 एकड़ ज़मीन पर इसका विकास होगा. इसमें 220 एकड़ कमर्शियल ऐक्टिविटी के लिए रिज़र्व रहेगा. यह मथुरा-वृंदावन से 60 और आगरा से 100 किलोमीटर दूर रहेगा. एशिया का सबसे बड़ा ज़ेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी पास में ही बन रहा है. राज्य के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने बताया कि कनेक्टिविटी के हिसाब से यूपी में ये जगह सबसे बेहतर होगी. यूपी सरकार की तरफ़ से बताया गया कि कंटेंट डिस्ट्रिब्यूशन के साथ साथ टैक्स छूट पर भी विचार हो रहा है.
