आगामी 21.9.20 से 27.9.20 तक अधिक मास में परमपूज्य माँ कनकेश्वरीदेवी जी की भागवत कथा का आयोजन तय किया गया है। सरकार श्री की सूचना के अनुसार 100 से कम श्रोता ही कथा श्रवण करेंगे ।यह कथा मालसर जिला .. बड़ौदा नर्मदा के तट पर माँ के आश्रम में ही होगी । पूरे भारतवर्ष के श्रोताओं की जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए कथा टी. वी चैनल में प्रसारित की जायेगी एवं हिन्दी भाषा में होगी मालसर कथा में सीमित श्रोताओं को प्रवेश मिलेगा ।अत: आपके आगमन की सूचना तुरंत दे ।कथा में निवास भोजन व्यवस्था निःशुल्क होगी ।
कथा का आयोजन सद्गुरु परिवार का है ।
