Breaking

30 July 2020

राम मंदिर निर्माण के लिए भेजा गया मां विंध्यवासिनी के पावन धाम से रज एवं गंगाजल




निशांत द्विवेदी, विंध्याचल, मीरजापुर-
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों से मिट्टी लेकर पूजन के लिए अयोध्या भेजी जा रही है। गुरुवार को मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी के दरबार से भी रज (मिट्टी) और मांं के चरणों का गंगाजल अयोध्या भेजा गया। इसके लिए परिसर में विशेष पूजन और अनुष्ठान भी किया गया। आयोजन के दौरान गणमान्य नागरिक और पुजारियों के अतिरिक्त भक्त भी मौजूद रहे। विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को शिलान्यास एवं भूमि पूजन में भव्य मंदिर निर्माण हेतु मां विंध्यवासिनी के धाम से गंगा जल एवं रज का पूजन किया गया। साथ ही मिर्जापुर के अन्य पवित्र स्थानों मां काली खोह, मां अष्टभुजा, विजयपुर स्थित मां शीतला मंदिर, बड़ी माता, छोटी माता, देवनाथ, दक्ष प्रजापति की यज्ञ स्थली, गणेश मंदिर, रामपुर एवं विभिन्न स्थानों पर पूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने की और कार्यक्रम के संयोजक विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष दीनानाथ मिश्रा रहे।।कार्यक्रम में विंध्य हिंदू परिषद काशी प्रांत के धर्म प्रचार अध्यक्ष विजय बहादुर पांडे ने कहा कि पूरे जनपद में राम भक्त, गौ भक्त, गंगा भक्त, देश भक्ति एवं मातृशक्ति से निवेदन है कि जिस समय का इंतजार हम लोगों कई वर्षों से कर रहे थे वह शुभ दिन पांच अगस्त को आ रहा है उसी दिन हम सब लोग अपने घरों में दीप जलाकर हरि कीर्तन करें

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages