ब्यूरो रिपोर्टर- निशान्त द्विवेदी
कैमरामैन- अशोक कुमार यादव
कोराना से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी लेने के लिए रविवार को प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार मिर्जापुर जिले में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मां विंध्यवासिनी देवी का आशीर्वाद लेकर महामारी से बचाव की कामना की। हवन कुंड तक पहुंचकर आहुति भी दी। दर्शन पूजन तीर्थ पुरोहित राजा मिश्र ने कराया।
श्री विंध्य पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने माता की चुनरी पहनाकर प्रमुख सचिव का सम्मान किया। दर्शन पूजन के पश्चात अष्टभुजा डाक बंगला पर गार्ड ऑफ ऑनर लेने के पश्चात डाक बंगला के सभागार में उन्होंने बातचीत में कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं है। बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार ने जिलों में टेस्ट के संख्या बढ़ा दी है। जिससे नए मामलों का पता जल्द लगेगा।
मुख्य सचिव ने बीमारी से बचने के लिए समय से जांच कराने को कहा। संसाधन के लिए कहा कि पर्याप्त बेड हमारे पास उपलब्ध हैं। अभी मात्र 15 प्रतिशत का ही उपयोग किया जा रहा है। आगे इनकी संख्या को देखते हुए और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा जनपद में अभी तक 300 टेस्ट ही किए जा रहे थे। शीघ्र ही इसकी संख्या बढ़ाकर एक हजार प्रतिदिन प्रतिदिन कर दी जाएगी। इसके आगे 1500 , 2000 हजार प्रतिदिन की जाएगी। मंडला आयुक्त प्रीति शुक्ला, आईजी पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
