सिध्दविनायक त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित होने के लिए रजिस्टर हुए थे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं की परीक्षा लॉकडाउन शुरू होने के पहले ही संपन्न करा ली थी. 5 मई से UP Board ने कॉपियां चेक करने का काम शुरू कर दिया था जो कि अब पूरा हो गया है, रिजल्ट की घोषणा जून के दूसरे सप्ताह तक की जा सकती है.आपको बता दें पिछले साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 7 फ़रवरी 2019 से 28 फरवरी 2019 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट 27 अप्रैल 2019 को घोषित किया गया था. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10वीं के एग्जाम लॉकडाउन के पहले ही सफलतापूर्वक संपन्न करा लिये गए थे, लेकिन देश में घोषित लॉकडाउन के कारण बोर्ड अभी स्टूडेंट्स की कॉपियाँ चेक करने का काम नहीं हो पाया है. अब लॉकडाउन खुलते ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए स्टूडेंट्स की कॉपियां करना चाहेगा जिससे जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित कर सके.
स्टूडेंट के लिए 10वीं की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.