Breaking

9 June 2020

विंध्याचल मंदिर खुलने में लगेगा अभी वक्त, पंडा समाज से मांगी गई कार्ययोजना, नहीं हो सकेगा मुंडन



निशांत द्विवेदी
सार
1-अधिकारियों और श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों की बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन की जानकारी पंडा समाज के लोगों को दी गई।
2-बैठक के दौरान  नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने पंडा समाज को गाइड लाइन के अनुसार कार्य योजना बनाकर देने के लिए कहा। 
3-पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने कहा कि मंदिर खोलना अभी जल्दबाजी होगी। अन्य धार्मिक स्थल खुलने के बाद विंध्याचल मंदिर खुलेगा। 

विस्तार-
विंध्याचल मंदिर खोलने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों और श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों की बैठक विंध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में हुई। इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन की जानकारी पंडा समाज के लोगों को दी गई। मंदिर खोलने से पहले पंडा समाज से कार्ययोजना भी मांगी गई।
बैठक के दौरान  नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने पंडा समाज को गाइड लाइन के अनुसार कार्य योजना बनाकर देने के लिए कहा। पंडा समाज ने कहा कि कार्ययोजना तैयार करने से पहले अन्य मंदिरों जैसे काशी विश्वनाथ मंदिर एवं बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था देखेंगे। उसी के अनुसार, मां विंध्यवासिनी मंदिर में भी व्यवस्था दी जाएगी। पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने कहा कि मंदिर खोलना अभी जल्दबाजी होगी। अन्य धार्मिक स्थल खुलने के बाद विंध्याचल मंदिर खुलेगा। एसपी सिटी ने पंडा समाज को टोकन व्यवस्था बनाने की सलाह दी। इस पर पंडा समाज में सहमति जताई। नगर विधायक ने कहा कि मंदिर खुलने पर रक्षा एवं चंदन पुरोहित द्वारा न लगाया जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने मंदिर खुलने पर पुरोहित को सतर्कता बरतने के लिए कहा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह, एसडीएम गौरव श्रीवास्तव, मंत्री भानु पाठक, उपाध्यक्ष प्रह्लाद मिश्रा, व्यवस्थापक प्रमुख गुंजन मिश्रा,रघुवर दयाल उपाध्याय ,प्रशांत द्विवेदी, आदि लोग मौजूद थे।


नहीं हो सकेगा मुंडन

मुंडन कार्य मंदिर पर नहीं हो सकेगा,
 क्योंकि जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और बीमार लोगों से मंदिर न आने की अपील की है। मंदिर खुलने पर केवल पांच श्रद्धालु ही एक बार में प्रवेश कर सकेंगे। उनके बाहर निकलने के बाद ही दूसरे का नंबर आएगा। गर्भगृह में प्रवेश पर रोक होगी। झांकी दर्शन और गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन होंगे।
17 जून को खुल सकते हैं पट
विंध्याचल मंदिर के पट खोलने के लिए शुभ मुहूर्त 17 जून को है। सब कुछ ठीक रहा तो मंदिर के पट 17 जून को दर्शन पूजन के लिए खुल सकते हैँ। फिलहाल इसपर अंतिम निर्णय प्रशासन और पंडा समाज को लेना है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages