▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
काॅलर ट्युन में आवाज देने वाली आर्टिस्ट को भी नहीं मालूम था कि एक दिन पूरा देश उसकी आवाज सुनेगा…
राघवेन्द्र सिंह
लखनऊ/नई दिली। इस कोरोना काल में आप जब किसी को फोन करते हैं, तो आपको भारत सरकार द्वारा एक मैसेज सुनने को मिलता है। जो कोरोना वायरस से बचाव, मरीज से भेदभाव ताथा अन्य सावधानियों के बारे में सचेत करता है। यह आवाज एक जानी मानी वॉयस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला की है। वॉयस ओवर आर्टिस्ट बनने से पहले जसलीन भल्ला चैनल में स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट थीं, लेकिन पिछले 10 साल से वह पूरी तरह से वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं।
यह मैसेज आप दिन भर में कई बार सुनते होंगे, ‘कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं, उनसे भेदभाव न करें। इस आवाज के पीछे एक मेजेदार किस्सा है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसलीन कहती हैं कि इस बात की जानकारी उन्हे भी नहीं थी कि उनकी आवाज को एक दिन पूरा देश सुनेगा। जसलीन भल्ला ने कहा एक दिन अचानक मुझे इस मैसेज को रिकॉर्ड करने को बोला गया। मैंने रिकॉर्ड कर दिया लेकिन मुझे इसके इस्तेमाल के ब