सौ दिनों पश्चात खुला विन्ध्यवासिनी दरबार , प्रथम दर्शनार्थी बने डीएम व एसपी ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । कोविड-19 के चलते 20 मार्च से बन्द पड़ा माँ विन्ध्यवासिनी दरबार सौ दिनों पश्चात खोला गया । जहाँ पारिवाल की अग्रणी भूमिका में नगरविधायक रत्नाकर मिश्र रहे , तो जिलाधिकारी सुशीलकुमार पटेल व पुलिसअधीक्षक डॉ धरमवीर सिंह को गर्भगृह से माँ का दर्शन करने वाले सर्वांगीण दर्शनार्थी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । हाँलाकि पूर्ण रूप से श्रद्धालुओं का प्रवेश सोमवार से होना सुनिश्चित हुआ है । सुबह सवा ग्यारह बजे के करीब जिलाधिकारी व पुलिसअधीक्षक मन्दिर पहुँचे तो उनके आगवानी के लिए पण्डासमाज पहले से ही तैयार था , उक्त लोगो को साथ लेकर प्रथम प्रवेश द्वार पहुंचकर पण्डासमाज के अध्यक्ष , मंत्री ने गर्भगृह का ताला खोलकर सभी को प्रवेश कराया । अधिकारियों ने चरण स्पर्श न करके कटघरे के बाहर से ही माँ का चरण दर्शन किया । इसके बाद मन्दिर प्रांगण में चल रहे एक दिवसीय अखण्ड कीर्तन में समस्त लोगों ने कुछ पल बैठकर ।।जय माँ दुर्गा जय माँ तारा , दयामयी कल्याण करो ।। का उच्चारण किया । पण्डासमाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने समस्त अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीय भी किया । डीएम , एसपी के अलावा एडीएम यूपी सिंह , नोडल अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह , नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह पटेल , सीएमओ ओपी तिवारी , थानाप्रभारी वेद प्रकाश राय इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । कोविड-19 के चलते 20 मार्च से बन्द पड़ा माँ विन्ध्यवासिनी दरबार सौ दिनों पश्चात खोला गया । जहाँ पारिवाल की अग्रणी भूमिका में नगरविधायक रत्नाकर मिश्र रहे , तो जिलाधिकारी सुशीलकुमार पटेल व पुलिसअधीक्षक डॉ धरमवीर सिंह को गर्भगृह से माँ का दर्शन करने वाले सर्वांगीण दर्शनार्थी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । हाँलाकि पूर्ण रूप से श्रद्धालुओं का प्रवेश सोमवार से होना सुनिश्चित हुआ है । सुबह सवा ग्यारह बजे के करीब जिलाधिकारी व पुलिसअधीक्षक मन्दिर पहुँचे तो उनके आगवानी के लिए पण्डासमाज पहले से ही तैयार था , उक्त लोगो को साथ लेकर प्रथम प्रवेश द्वार पहुंचकर पण्डासमाज के अध्यक्ष , मंत्री ने गर्भगृह का ताला खोलकर सभी को प्रवेश कराया । अधिकारियों ने चरण स्पर्श न करके कटघरे के बाहर से ही माँ का चरण दर्शन किया । इसके बाद मन्दिर प्रांगण में चल रहे एक दिवसीय अखण्ड कीर्तन में समस्त लोगों ने कुछ पल बैठकर ।।जय माँ दुर्गा जय माँ तारा , दयामयी कल्याण करो ।। का उच्चारण किया । पण्डासमाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने समस्त अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीय भी किया । डीएम , एसपी के अलावा एडीएम यूपी सिंह , नोडल अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह , नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह पटेल , सीएमओ ओपी तिवारी , थानाप्रभारी वेद प्रकाश राय इत्यादि लोग मौजूद रहे ।