Breaking

25 June 2020

29 जून से खुलेगा माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर




विन्ध्याचल , मीरजापुर ( निशांत द्विवेदी) । कोविड-19 के चलते 20 मार्च से बन्द माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर 29 जून से पूर्णतया खोल दिया जाएगा । इस संदर्भ में पण्डासमाज के पदाधिकारियों ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के साथ विन्ध्यवासिनी मन्दिर प्रांगण में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि , 27 जून से एक दिवसीय अखण्ड कीर्तन के पश्चात  , 28 जून की मध्यान आरती के पश्चात  स्थानीयों के लिए मन्दिर खोला जाएगा , ततपश्चात 29 जून की प्रातः मंगला आरती से समस्त दर्शनार्थियों के लिए मन्दिर पूर्णरुप से खोल दिया जाएगा । मीडिया से बात के पूर्व पण्डासमाज के अध्यक्ष , मंत्री , नगर विधायक ने जिलाप्रशासन के साथ बैठक कर संयुक्त रूप से मन्दिर खोंलने की सहमति बनाई । मन्दिर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जाएगा ।

विशिष्ट यात्रियों के लिए पण्डा समाज ने निःशुल्क कूपन जारी करने का निर्णय लिया है । गर्भ गृह के अंदर एक बार मे अधिकतम पाँच दर्शनार्थी ही मौजूद रहेंगे । चरण स्पर्श पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा । तीर्थपुरोहितों को भी एक तय समय मे ही दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा । जनेऊ इत्यादि कार्यक्रम मन्दिर की छत पर सम्पन्न कराया जाएगा । इस बात को लेकर क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता की लहर देखी जा रही है । इस दौरान नगर विधायक के अलावा पण्डासमाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी , मंत्री भानुपाठक , प्रहलाद मिश्र , गुंजन मिश्र , शनिदत्त पाठक इत्यादि दर्जनभर लोग उपस्थित रहे ।
27 को मन्दिर प्राँगण में होगा माँ का भजन- कीर्तन( ॐ जय माँ दुर्गा जय माँ तारा दयामयी कल्याण करो माँ )
28 जून को स्थानीय लोगों के लिए खुलेगा विन्ध्याचल एवं माँ विन्ध्यावासिनी का दरबार ..!
28 जून को ही पूर्ण आहुति के बाद स्थानीय लोगों के बाद दूर दराज से लोग माँ का दर्शन पूजन कर सकेंगे ..!
29 जून को समस्त दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएगा जगदम्बा का दरबार ..! गौरतलब है कि 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, 60 वर्ष से अतिरिक्त आयु के व्यक्ति एवं गर्भवती महिलाएँ .. मन्दिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगें  ..!

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages