महेंद्र मिश्रा
जौनपुर - खेतासराय कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए संकट से निपटने में अपनी भूमिका निभा रहे पुलिस कर्मियों को जिले मे तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोराना जांच प्रक्रिया तेज कर दिया है।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खेतासराय थाने के पुलिस कर्मियों का नमूना लिया,पहले दिन थाने के 46 पुलिस कर्मियों के नमूने लिए गये।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के प्रभारी चिकिसाधिकारी डॉ रमेश चन्द्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम शनिवार की सुबह थाने पर पहुंची गई। जहां एक-एक करके पुलिस के जवानों ने अपना सैम्पल दिया।स्वास्थ्य टीम में डॉ समरीन, डॉ फैजान, रश्मि सेठ, वन्दना पाठक, शिवांगी यादव,अमित कुमार मौर्य, अजय कुमार, अशोक कुशवाहा, आलोक कुमार आदि शामिल रहे।