18वें एशियाई खेलों में भारत को सातवें दिन पहला मेडल स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने दिलाया.
1/ 8
भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को महिला एकल वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रहीं. यह भारत का सातवें दिन पहला मेडल है. भारत ने अब तक 27 मेडल अपने नाम किए हैं, जिसमें छह गोल्ड, पांच सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
2/ 8
दीपिका को मलेशियाई धुरंधर और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और तीन बार की चैम्पियन निकोल डेविड ने सेमीफाइनल में 3-0 (11-7, 11-9, 11-6) से हराया.
3/ 8
2018 एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद दीपिका ने कहा,‘वह (निकोल डेविड) अनुभवी है और उसे पता है कि हालात का सामना कैसे करना है. वह दस साल तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रही है . मुझे खुशी है कि मैंने अच्छा खेला लेकिन शीर्ष हाफ में होने से निकोल से सामना हो गया.
4/ 8
26 साल दीपिका ने क्वार्टरफाइनल में जापान की काबायाशी मिसकी को 3-0 से हराया था. आपको बता दें कि सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को ब्रॉन्ज मेडल मिलता है .
5/ 8
भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी पिछले कुछ समय से नियमित कोच के बिना खेल रहे हैं.एसआरएफआई ने साइरस पोंचा और भुवनेश्वरी कुमारी को बतौर कोच भेजा था लेकिन दीपिका ने कहा कि खिलाड़ी एक दूसरे की मदद करना पसंद करते हैं.उन्होंने कहा,‘हम सभी को खिलाड़ियों की कोचिंग पसंद है.खिलाड़ी ही खिलाड़ी से बात करेंगे. खिलाड़ियों ने यह फैसला लिया है .हरिंदर पाल संधू , सौरव घोषाल और मैं मिलकर अभ्यास करते हैं.’
8/ 8
2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता से शादी करने वाले दिनेश कार्तिक ने तलाक के कुछ समय बाद भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की. दोनों की फरवरी 2013 में एक जिम में मुलाकात हुई थी. दिनेश और दीपिका एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे और उनकी ये मोहब्बत साल 2015 में एक हो गई और दोनों ने शादी कर ली. दीपिका और दिनेश ने दो रीति-रिवाजों से शादी की. दरअसल दीपिका पल्लीकल क्रिश्चियन हैं तो पहले उनके अंदाज में शादी हुई और उसके बाद दोनों ने हिंदू-रीति रिवाज से शादी की.