Breaking

27 August 2018

यूपी : पेट्रोल 83 रुपये तो डीजल पहुंचा 70 रुपये लीटर के पार


लखनऊ : पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़त से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. गृहणियां, वाहन चालक और अन्य उपभोक्ता सभी परेशान हैं. 27 अगस्त से तेल के दाम नहीं बदले हैं. लखनऊ में पेट्रोल के दाम 78.41 रुपये और डीजल 69.61 रुपये प्रति लीटर है. कुछ जिलों में पेट्रोल 80 रुपये और डीजल 70 रुपये के पार हो गया है.
यूपी के आसपास के जिलों इलाहाबाद में 78.44 रुपये, गोरखपुर में 78.38 रुपये, गोंडा में 78.35 रुपये, चंदौली में 78.36 रुपये, उन्नाव में 78.36 रुपये, बिजनौर में 78.39 रुपये, फिरोजाबाद 78.18 रुपये, मऊ में 78.76 रुपये, मुजफ्फरनगर में 78.53 रुपये, वाराणसी में 78.57 रुपये, महराजगंज 78.67 रुपये, सुलतानपुर 83.41 रुपये, मेरठ में 78.23 रुपये, लखीमपुर खीरी में 78.77 रुपये, प्रतापगढ़ में 78.96 रुपये, बरेली में 78.47 रुपये, कानपुर में 78.23 रुपये, शाहजहांपुर में 78.31 रुपये, मथुरा 78.06 रुपये, अलीगढ़ में 78.42 रुपये, आगरा में 78.2 रुपये, झांसी में 78.34 रुपये, मुरादाबाद में 78.73 रुपये व पीलीभीत में 78.64 रुपये प्रति लीटर है.

पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम (प्रति लीटर) 
24 जुलाई            77.05 रुपये 
27 जुलाई            77.05 रुपये 
28 जुलाई            76.99 रुपये 
29 जुलाई            76.99 रुपये 
30 जुलाई            77.07 रुपये 
31 जुलाई            77.11 रुपये 
2 अगस्त             77.56 रुपये 
3 अगस्त             77.03 रुपये 
7 अगस्त             77.74 रुपये
13 अगस्त            77.80 रुपये
16 अगस्त            77.84 रुपये
20 अगस्त            78.08 रुपये
21 अगस्त            78.15 रुपये
24 अगस्त           78.22 रुपये 
25 अगस्त           78.24 रुपये 
27 अगस्त           78.41 रुपये 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages