हावड़ा - पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की हावड़ा शाखा व निर्मल गंगा चेतना मंच के संयुक्त तत्वाधान में बेलूड़ स्थित पालघाट में प्रकाश किला के प्रशिक्षण में योग व ध्यान प्रयोग कर योग दिवस पालन किया गया। इस अवसर पर निर्मल गंगा चेतना मंच की महासचिव नीलिमा सिन्हा ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विद्या है जो बिना दवा के औषधि का कार्य करती है।
मारवाड़ी सम्मेलन की हावड़ा शाखा के सचिव किशन किला ने कहा की योग ने संपूर्ण विश्व में एक नई क्रांति ला दी है ,लोगों का रुझान योग व ध्यान की ओर बढ़ रहा है और आने वाली सदियों तक इस को याद रखा जाएगा। इस अवसर पर संभू मोदी ,प्रकाश किला, कुसुम मोदी ,नीलिमा सिन्हा, किशन किला ,संजय गोयनका, शशि अग्रवाल ,संजीव केडिया, अनीता गोयनका व अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व कार्यक्रम को सफल बनाया।

