Breaking

19 June 2018

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी - पीडीपी का टूटा बंधन




दिल्ली - बीजेपी ने मंगलवार को पीडीपी के साथ जम्मू कश्मीर में अपना गठबंधन तोड़ दिया। राज्य में बीजेपी-पीडीपी की सरकार करीब साढ़े तीन साल तक चली। बीजेपी के महासचिव राम माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीडीपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया। साथ ही बीजेपी ने प्रदेश में राज्यपाल शासन लगाने की भी मांग की। माधव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह की सहमति के बाद यह फैसला किया गया। बीजेपी ने पीडीपी से अलग होने कई कारण गिनाए हैं। राम माधव ने सबसे प्रमुख कारण महबूबा मुफ्ती की नाकामी को बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में  दायित्व निभाने में महबूबा मुफ्ती नाकाम रही हैं। इसलिए हमने सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages