Breaking

19 June 2018

48 के हुए कांग्रेस अध्यक्ष, पीएम मोदी ने दी बधाई



दिल्ली - आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन है. राहुल गांधी आज 48 साल के हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें कि इस मौके पर कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.  आज शाम 5.30 बजे दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस दिल्ली मैराथन का आयोजन करेगी. यूथ कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि मैराथन में उनके कार्यकर्ता और जानेमाने एथलीट्स और खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यूथ कांग्रेस ने इस मैराथन को 'रन फॉर एम्पलॉयमेंट और वुमेन सेफ्टी' नाम दिया है. मैराथन पांच, रायसेना रोड स्थित इंडियन यूथ कांग्रेस दफ्तर से शुरू होकर कांग्रेस दफ्तक तक जाएगी.
वही राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा है, ''कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई. मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं.''

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages