Breaking

15 May 2018

कान फ़िल्म महोत्सव 2018- मदमस्त अदाएं, अलग अंदाज में रंग बिखेरता बॉलीवुड- हॉलीवुड

दीपिका पादुकोण
अपनी तरह-तरह की ड्रेस से चर्चाओं में रहने वाली दीपिका पादुकोण गुलाबी रंग की इस ड्रेस में फ़िल्म 'एश इज़ द प्योरेस्ट वाइट' की स्क्रीनिंग के लिए 11 मई को पहुंची थी.
फ्रांस में हर साल होने वाला कान फ़िल्म महोत्सव इस बार 8 से 19 मई तक चलेगा.
जहां दुनियाभर के लोग रेड कार्पेट पर अपने नए अंदाज में पहुंचते हैं. इस बार ऑस्ट्रेलिया की एक्ट्रेस केट ब्लांशेट को जुरी का अध्यक्ष बनाया गया है.
71वें कान फ़िल्म महोत्सव में बड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली कई अदाकाराएं शामिल हुई.
जहां हॉलीवुड अपने-अपने स्टाइल में दिखा वहां बॉलीवुड भी किसी से पीछे नहीं रहा.
कान फ़िल्म महोत्सव में हिंदी सिनेमा की पहली महानायिका स्वर्गीय श्रीदेवी को श्रृद्धांजली दी गई. इसके लिए गायिका रवीना मेहता ने उनकी तस्वीर बनी हुई ड्रेसेस भी पहनी.
दीपिका पादुकोणइमेज कॉपीरइट
Image captionबॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में छाने वाली हिंदी फ़िल्म जगत की दीपिका पादुकोण ने अपने अंदाज़ से सबको हैरान कर दिया. सफ़ेद ड्रेस में दीपिका फ़िल्म 'सॉरी एंजल' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थी.
हुमा कुरैशीइमेज कॉपीरइट
Image captionहुमा कुरैशी ने अलग-अलग अंदाज में रेड कार्पेट पर कुछ इस तरह बिखेरे रंग.
कंगना रनौतइमेज कॉपीरइट
Image captionअपनी एक्टिंग से लोहा मनवाने वाली भरतीय अदाकारा कंगना रनौत कान महोत्सव में कुछ इस तरह दिखाई दी.
गायिका रवीना मेहताइमेज कॉपीरइट
Image captionगायिका रवीना मेहता ने अपनी ड्रेस के माध्यम से हिंदी सिनेमा की महान अदाकारा स्वर्गीय श्रीदेवी को श्रृद्धांजली दी.
रवीना मेहताइमेज कॉपीरइट
Image captionस्वर्गीय श्रीदेवी को ध्यान में रखकर रवीना की ये ड्रेस भारतीय डिज़ाइनर डिंपल और आमरिन ने तैयार की है.
मल्लिका शेरावतइमेज कॉपीरइट
Image captionमल्लिका शेरावत कुछ इस तरह दिखी.
जर्मन मॉडल बारबरा मायर.इमेज कॉपीरइट
Image captionकान फ़िल्म महोत्सव 2018 में रेड कार्पेट पर चलती जर्मन मॉडल बारबरा मायर.
एलिना लेनीनाइमेज कॉपीरइट
Image caption71वें कान फ़िल्म महोत्सव में फ़िल्म 'एव्रीबडी नॉस्' की स्कीनिंग के लिए पहुंची 38 वर्षीय एलिना लेनीना (रूसी व्यापारी).
फ्रेंच फ़िल्मों की अदाका इसाबैल अडजानीइमेज कॉपीरइट
Image captionफ्रेंच फ़िल्मों की अदाकारा इसाबैल अडजानी कान फ़िल्म महोत्सव के अवसर पर रेड कार्पेट पर चलती हुई.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages