Breaking

13 April 2018

PM मोदी आज बीजापुर में देश के पहले वेलनेस सेंटर का करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- PTI)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर के दौरे पर हैं. पीएम यहां अंबेडकर जयंती के मौके पर अपनी महत्वाकांक्षी योजान 'आयुष्मान भारत' के तहत देश के पहले हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही ग्राम स्वराज अभियान और आदिवासियों से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहरों से लेकर जंगलों तक सुरक्षा चौकस कर दी गयी है. बड़ी तादाद में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के चलते पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है.
बीजापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा चंद केंद्रीय मंत्री ही मंच साझा करेंगे. एसपीजी ने मंच को अपने कब्जे में ले लिया है. वही सभा स्थल के चारों ओर बारीकी से पड़ताल की जा रही है. नक्सली हमलों के मामलों में संवेदनशील इलाका होने के चलते काफी सतर्कता बरती जा रही है.बता दें, प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए इस पूरे इलाके में बिजली, सड़क, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार किया गया है. पीने के पानी का बंदोबस्त करने के लिए ठोस पहल की गई है. कई इलाकों में तो रातों रात नलकूप खोद दिए गए तो कुछ इलाके ऐसे भी है, जहां कच्ची सड़कों को रातों रात पक्की कर दिया गया है.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages