
उन्नाव रेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शुक्रवार को तड़के सीबीआई ने सेंगर को इंदिरा नगर स्थित आवास से हिरासत में ले लिया था। हिरासत के बाद विधायक को हजरतगंज स्थित सीबीआई कार्यालय में ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ हुई। सीबीआई टीम ने एसआईटी को भी तलब किया है। जो उन्हें इस मामले में जुड़े अब तक के दस्तावेज सौंपेगी। बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि शुक्रवार शाम ही पीएम मोदी ने कठुआ और उन्नाव में हुए रेप की घटनाओं पर कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
नौ घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ में सीबीआई ने घटनाक्रम से जुड़े ऐसे-ऐसे सवाल पूछे कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर कई बार असहज हुये। हालांकि बीच में उन्हें 20 मिनट तक खाली भी छोड़ा गया। इस पूरे समय तक कुलदीप सिंह को न तो किसी से मिलने दिया गया और न ही उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल करने की इजाजत मिली। सीबीआई के चार अफसरों ने एक दर्जन से अधिक सवाल कई बार पूछे। इसको लेकर विधायक परेशान भी हुये।