Breaking

13 April 2018

कठुआ गैंगरेपः असिस्टेंट मैनेजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ मर गई', बैंक ने नौकरी से निकाला

कठुआ गैंगरेपः असिस्टेंट मैनेजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ मर गई', बैंक ने नौकरी से निकाला
एक तरफ जहां पूरा देश कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या से गुस्से में है वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो इस घटना की सफाई दे रहे हैं. केरल के रहने वाले विष्णु नंद कुमार ने फेसबुक पर इस घटना को लेकर असंवेदनशील और आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.

कोटक महिंद्रा बैंक के कोच्चि स्थित पलरिवत्तम शाखा में असिस्टेंड मैनेजर के तौर पर कार्यरत विष्णु ने फेसबुक पर लिखा, "अच्छा हुआ कि वह इस उम्र में ही मर गई, नहीं तो बड़ी होकर भारत के खिलाफ सुसाइड बम बनकर सामने आती."

विष्णु का यह कमेंट वायरल हो गया जिसके बाद बैंक ने उसे उसके पद से हटा दिया. बैंक ने एक बयान जारी किया है, "हमने विष्णु नंद कुमार को उसकी खराब परफॉर्मेंस के चलते 11 अप्रैल 2018 को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. ऐसी त्रासदी के बाद ऐसी टिप्पणी बेहद दुखद है. हम इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं."..
सौजन्य.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages