Breaking

6 April 2018

सलमान के जेल जाने पर शोएब ने जताया दुख, भड़के पाकिस्तानी

देश के सियासी और सिनेमा दुनिया के चर्चित चेहरे सलमान खान के जेल जाने से दु:खी हैं

सलमान के जेल जाने पर शोएब ने जताया दुख, भड़के पाकिस्तानी
देश के सियासी और सिनेमा दुनिया के चर्चित चेहरे सलमान खान के जेल जाने से दु:खी हैं. सलमान के फैंस से लेकर राजनेताओं और बॉलीवु़ड से जुड़े हस्तियां  सलमान की मुश्किल घ़ड़ी में उनके साथ खड़े होते हुए दिखने की कोशिश कर रहे है लेकिन शोएब अख्तर को ऐसा करना भारी पड़ा. दरअसल, शोएब अख्तर का सलमान खान को सपोर्ट करता हुआ ट्वीट पाकिस्तान के लोंगों को रास नहीं आया और कईयों ने इसको लेकर उनकी आलोचना की.

शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा- मेरे दोस्‍त को पांच साल की सजा होते देख दुख हो रहा है लेकिन कानून को अपना काम करना ही चाहिए. हमें भारत की न्याय व्यवस्था का सम्‍मान करना चाहिए लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि सजा बहुत कड़ी है लेकिन मेरा दिल उनकी फैमिली और फैन्स के साथ है. मुझे यकीन है कि वह जल्‍द बाहर आ जाएंगे.
पाकिस्तान के बहुत से लोगों ने शोएब के ट्वीट पर सवाल करते हुए कश्मीर मसले से लेकर शोएब की क्रिकेट परफॉरमेंस पर उन्हें घेरने की कोशिश करने लगे.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages