Breaking

6 April 2018

फुसलाकर साथ ले गया आरोपी, बच्ची ने छेड़छाड़ से बचने के लिए चौथी मंजिल से लगाई छलांग

पुलिस का कहना है कि आरोपी बच्ची को बहला-फुसला कर छत पर ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा जिससे बच्ची डर गई और बचने की कोशिश में चौथी मंजिल से कूद गई.

फुसलाकर साथ ले गया आरोपी, बच्ची ने छेड़छाड़ से बचने के लिए चौथी मंजिल से लगाई छलांग
मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके में 12 साल की एक किशोरी ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. गनीमत यह रही कि नीचे के लोगों ने बच्ची को पहले से छत पर देख लिया था और समय रहते उसे बचाने के लिए चादर की जाली बना दी. इससे बच्ची की जान बच गई, हालांकि उसकी कमर की हड्डी टूट गई है.

आस-पड़ोस के लोगों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां उसने पुलिस को बताया कि वह चौथी मंजिल पर फंस गई थी. वहां कोई उससे छेड़छाड़ कर रहा था. उससे बचने के लिए उसने छलांग लगाई थी. बच्ची के बयान के बाद पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.पुलिस का कहना है कि आरोपी बच्ची को बहला-फुसला कर छत पर ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा जिससे बच्ची डर गई और बचने की कोशिश में चौथी मंजिल से कूद गई. इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई हैं.

ठाणे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच अधिकारी केडी कोल्हे ने बताया कि घटना 3 अप्रैल की है. कोई बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, उससे बचने के लिए बच्ची ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. उन्होंने बताया कि बच्ची का इलाज मुंबई के नायर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि 354 और पॉक्सो के तहत मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages