Breaking

11 April 2018

आर्य समाज टीकासीबार में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव सम्मान


कोलकाता -   आर्य समाज टीकासीबार कुलबाड़ी जनपद पूर्व मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल में 29 ,30,31 मार्च 2018 को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ आर्य जनों ने शोभायात्रा के साथ किया, ध्वजारोहण आर्य प्रतिनिधि सभा बंगाल के प्रधान श्री दीनदयाल गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा किया गया ।

इस पावन महायज्ञ का शुभ सञ्चालन यज्ञब्रह्मा आचार्य योगेश शास्त्री प्रवक्ता- आर्य प्रतिनिधि सभा बंगाल ने जन प्रतिनिधियों को यज्ञोपवीत, यज्ञ, वेद और ईश्वर के निर्देशानुसार आचरण करने को प्रेरित किया , जिसके फलस्वरूप शताधिक युवा स्त्री - पुरुषों ने यज्ञोपवीत धारण कर वेदानुसार आचरण करने का संकल्प लिया । आचार्यं ब्रह्मदत्त , वेदप्रकाश शास्त्री , पं सतीश मण्डल , पं जयन्त शास्त्री , श्रीमती सुप्रभा आर्या ,श्री अनुकूल ठाकुर आदि विद्वानों का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages