बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटोज, विडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिस पर वह बुरी तरह ट्रोल हो गईं।
दरअसल, सोनाक्षी ने मंगलवार को जो फोटो शेयर किया, उसमें वह रेड कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि यह फोटो जुलाई का है।
एक दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत गंदी लग रही हो। बता दें, सोनाक्षी आने वाली फिल्म 'रेस 3' में कैमियो करते नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सोनाक्षी, साकिब की प्रेमिका के रूप में नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि दोनों अप्रैल के मध्य में अपने सीक्वंस की शूटिंग करेंगे।
