कैश ट्रांसफर
अगर आप नेटबैंकिंग का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो ATM की मदद से आप अपने खाते से दूसरे खाते में रकम ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन या ब्रांच में जाकर उस खाते को रजिस्टर करना होगा, जिस खाते में रकम ट्रांसफर की जानी है। एक बार में एटीएम से 40,000 रुपये तक ट्रांसफर किये जा सकते हैं। एक दिन में आप कई बार रकम ट्रांसफर कर सकते हैं।
छोटी रकम के पर्सनल लोन के लिए आप ATM से ही अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन बैंकिंग या बैंक ब्रांच तक जाने की जरूरत नहीं है। कई प्राइवेट बैंक ATM के जरिए अपने ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। इसे एटीएम के जरिए निकाला जा सकता है। लोन की रकम की गणना अडवांस ऐनालिटिक्स के जरिए की जाती है। इसके लिए ग्राहक के ट्रांजैक्शन डिटेल, अकाउंट बैलेंस, सैलरी की रकम और क्रेडिट/डेबिट कार्ड के रीपेमेंट का रिकॉर्ड देखा जाता है।
एलआईसी (LIC), एचडीएफसी (HDFC) लाइफ और एसबीआई (SBI) लाइफ जैसी बीमा कंपनियों ने बैंक से करार किया है जिससे कि इनके ग्राहक ATM के जरिए प्रीमियम का भुगतान कर सकें। इसके लिए आपको पालिसी नंबर तैयार रखने की जरूरत है। एटीएम के बिल-पे सेक्शन में बीमा कंपनी का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद पालिसी नंबर ऐंटर करने के बाद जन्म दिन और मोबाइल नम्बर डालें। इसके बाद प्रीमियम की रकम डालें और कन्फर्म कर दें।
कुछ बैंक एटीएम के जरिए आय कर चुकाने की सुविधा दे रहे हैं। इनमें अडवांस टैक्स, सेल्फ असेसमेंट टैक्स और रेग्युलर असेसमेंट के बाद चुकाया जाने वाला टैक्स शामिल है। एटीएम के जरिए हालांकि आय कर चुकाने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट या ब्रांच में पहले इस सुविधा के लिए रजिस्टर करने की जरूरत है। इसके बाद ATM की मदद से आप कर चुका सकते हैं। अकाउंट से पैसे काटने के बाद एटीएम आपको एक सीआईएन नंबर जारी करेगा। इसके 24 घंटे बाद आप बैंक की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं, जहां से आप सीआईएन नंबर का प्रयोग कर चालान प्रिंट कर सकते हैं।