Breaking

9 April 2018

सिर्फ पैसे नहीं ATM से कर सकते हैं ये भी काम

कैश ट्रांसफर

कैश ट्रांसफर

अगर आप नेटबैंकिंग का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो ATM की मदद से आप अपने खाते से दूसरे खाते में रकम ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन या ब्रांच में जाकर उस खाते को रजिस्टर करना होगा, जिस खाते में रकम ट्रांसफर की जानी है। एक बार में एटीएम से 40,000 रुपये तक ट्रांसफर किये जा सकते हैं। एक दिन में आप कई बार रकम ट्रांसफर कर सकते हैं।

पर्सनल लोन

पर्सनल लोन
छोटी रकम के पर्सनल लोन के लिए आप ATM से ही अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन बैंकिंग या बैंक ब्रांच तक जाने की जरूरत नहीं है। कई प्राइवेट बैंक ATM के जरिए अपने ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। इसे एटीएम के जरिए निकाला जा सकता है। लोन की रकम की गणना अडवांस ऐनालिटिक्स के जरिए की जाती है। इसके लिए ग्राहक के ट्रांजैक्शन डिटेल, अकाउंट बैलेंस, सैलरी की रकम और क्रेडिट/डेबिट कार्ड के रीपेमेंट का रिकॉर्ड देखा जाता है।

इंश्योरेंस प्रीमियम
इंश्योरेंस प्रीमियम
एलआईसी (LIC), एचडीएफसी (HDFC) लाइफ और एसबीआई (SBI) लाइफ जैसी बीमा कंपनियों ने बैंक से करार किया है जिससे कि इनके ग्राहक ATM के जरिए प्रीमियम का भुगतान कर सकें। इसके लिए आपको पालिसी नंबर तैयार रखने की जरूरत है। एटीएम के बिल-पे सेक्शन में बीमा कंपनी का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद पालिसी नंबर ऐंटर करने के बाद जन्म दिन और मोबाइल नम्बर डालें। इसके बाद प्रीमियम की रकम डालें और कन्फर्म कर दें।
कैश डिपॉजिट
कैश डिपॉजिट
ATM कियोस्क में बहुत से बैंकों ने अब कैश डिपाजिट मशीन लगा दी हैं। एक बार में आप यहां 49,900 रुपये जमा कर सकते हैं। इन मशीनों में 2000, 500, 100 और 50 रुपये के नोट जमा कराए जा सकते हैं।
इनकम टैक्स
इनकम टैक्स
कुछ बैंक एटीएम के जरिए आय कर चुकाने की सुविधा दे रहे हैं। इनमें अडवांस टैक्स, सेल्फ असेसमेंट टैक्स और रेग्युलर असेसमेंट के बाद चुकाया जाने वाला टैक्स शामिल है। एटीएम के जरिए हालांकि आय कर चुकाने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट या ब्रांच में पहले इस सुविधा के लिए रजिस्टर करने की जरूरत है। इसके बाद ATM की मदद से आप कर चुका सकते हैं। अकाउंट से पैसे काटने के बाद एटीएम आपको एक सीआईएन नंबर जारी करेगा। इसके 24 घंटे बाद आप बैंक की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं, जहां से आप सीआईएन नंबर का प्रयोग कर चालान प्रिंट कर सकते हैं।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages