Breaking

9 April 2018

विश्व के 20 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में IGI की एंट्री

Delhi IGI के लिए इमेज परिणाम



नई दिल्ली 
दुनिया के 20 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट को भी शामिल किया गया है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनैशनल ( एसीआई) की 2017 की सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में भारत 16वें पायदान पर रहा।
जीएमआर द्वारा संचालित यह एयरपोर्ट 2016 में 22वें स्थान पर था यानी बीते साल वह छह पायदान चढ़ा। यह रैंकिंग 2017 में सबसे अधिक यात्रा वाले एयरपोर्ट के लिए शुरुआती यात्री ट्रैफिक के परिणामों पर आधारित है। लिस्ट के अनुसार, अटलांटा का हटर्सफील्ड जैक्सन अटलांटा इंटरनैशनल एयरपोर्ट बीते साल दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा। इसके अनुसार, ‘दिल्ली यात्रियों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा और बीते साल यहां यात्रियों की संख्या 14.1 प्रतिशत बढ़कर 6.345 करोड़ रही तथा यह दुनिया का 16वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया।' 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages