Breaking

9 April 2018

इंतजार खत्म, आज पीएम मोदी मधेपुरा रेल इंजन फैक्ट्री का करेंगे लोकार्पण

 Madhepura electric Rail Engine Factory
मधेपुरा विद्युत रेल इंजन फैक्ट्री में निर्माणाधीन इंजन (फाइल फोटो)


देश का पहला विद्युत रेल इंजन कारखाना मंगलवार को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से  फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। 
जिलेवासियों को मंगलवार के उस पल का इंतजार है जब प्रधानमंत्री मधेपुरा विद्युत रेल इंजन फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। माना जा रहा है कि इस फैक्ट्री के चालू होने से कोसी के इलाके में औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज होगी।
दस साल के लंबे इंतजार के बाद विद्युत रेल इंजन कारखाना शुरू होने जा रहा है। जमीन अधिग्रहण को लेकर लगातार उत्पन्न विवादों के बाद भी कारखाना निर्माण में बाधा उत्पन्न नहीं होने देने में जिला प्रशासन की भूमिक ा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मधेपुरा के श्रीपुर चकला में बने इस कारखाने में पांच लोकोमोटिव इंजन साल 2019 में, 35 इंजन 2020 में और 60 लोकोमोटिव इंजन साल 2021 में बनाये जाएंगे। इसके बाद 800 लोकोमोटिव्स का लक्ष्य पूरा होने तक हर साल 100 लोकोमोटिव इंजन का निर्माण कारखाने में किया जाएगा। 
26 हजार करोड़ की इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत 12 हजार हॉर्स पावर वाले लोकोमोटिव इंजन का निर्माण होगा। इस कारखाने से निकलने वाले इंजन 9000 टन वजनी मालगाड़ी को लेकर चलने की क्षमता वाले होंगे। वित्तीय वर्ष 2007-08 में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने मधेपुरा में विद्युत रेल इंजन कारखाना लगाने की घोषणा की थी।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages