Breaking

29 April 2018

जबलपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 8 की मौत, कई घायल

8 killed due to speeding truck in jabalpur
मध्यप्रदेश : जबलपुर के मनकेडी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को चपेट में ले लिया। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से भोपाल जा रहा था, तभी अचानक मनखड़ी बस स्टॉप पर ट्रक का टायर फट गया, जिससे ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो गए। 
ट्रक पलटते ही मौके पर कोहराम मच गया। सड़क से जा रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकलवाया और घायलों की तुरंत अस्पताल पहुंचाया। 
जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 4 की अस्पताल में मौत हो गई। जबलपुर जिला प्रशासन ने हादसे में मृतकों के परिजनों 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। मृतकों में तीन महिला, तीन पुरुष, दो लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं। 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages