Breaking

29 April 2018

बिहार: कोसी नदी में नाव पलटने से 8 लोगों की मौत, 7 को बचाया सुरक्षित

boat drowning in the kosi river
बिहार में भागलपुर जिले के नौगछिया थाना क्षेत्र के नगरा जोनिया टोला के निकट आज अपराह्न कोसी नदी में एक नौका के पलट जाने से आठ लोगों की डूब जाने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार जोनिया टोला नगरा के करीब 15 लोग एक छोटी देशी नौका पर सवार होकर कोसी नदी के उस पार अंधरी बिंद टोली में शादी का भोज खाने गये थे। वापस लौटने के दौरान नौका नदी में पलट गई।

इस दुर्घटना में आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि सात अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है। बचाये गये लोगों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages