Breaking

22 March 2018

मांगें: ओला, उबर की पूरी तरह हड़ताल से आज राजधानी दिल्ली रहेगी बेहाल

Ola Uber Stirike
ओला और उबर ड्राईवरों ने मुंबई में हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है लेकिन उनके समकक्षीय ने दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को पूरी तरह से बंद का आह्वान किया है। एनसीआर के मुख्य कैब ड्राईवर्स यूनियन सर्वोदय ड्राईवर्स एसोसिएशन ने कहा कि बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में ओला और उबर की कैब नहीं चलेगी।
 
 
टैक्सी ड्राईवर्स औ यूनियन की तरफ से बेहतर कंपनसेशन, सवारियों की बेहतर वैरिफिकेशन और ड्यूटीज को आसान बनाने की मांगें हैं।
यूनियन के प्रसिडेंट कमलजीत गिल ने कहा- “हम एग्रीगेटर्स के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने जा रहे हैं क्योंकि वे जितना वादा करते हैं उसके सिर्फ एक तिहाई ही ड्राईवरों को देते हैं। इसलिए, अपनी मागों को लेकर दबाव बनाने के लिए यूनियन ने अस्थाई तौर पर 24 घंटे के लिए हड़ताल करने का फैसला किया है।”

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages