
नोएडा की थाना फेज तीन पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ में दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पैर में दो गोलियां लगी हैं। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौका पाकर भाग निकलने में कामयाब रहा।
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान गांव खदाना थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद निवासी खुशी मोहम्मद के रूप में हुई है। गुरुवार रात करीब 11:30 बजे थाना फेज तीन प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह सेक्टर-122 स्थित पर्थला गांव के पास हिंडन पुस्ते पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने बाइक पर जा रहे खुशी मोहम्मद और उसके साथी को रुकने का इशारा किया। इस पर दोनों बाइक छोड़ गोली चलाते हुए पुस्ते की झाड़ियों में भागने लगे। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो गोली खुशी मोहम्मद के पैर में लगी हैं। हालांकि, उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। घायल हालत में पुलिसकर्मी खुशी मोहम्मद को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी की अभी पहचान नहीं हो सकी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस फरार बदमाश की तलाश में कॉबिंग कर रही थी।
घायल आरोपी की हालत में सुधार होने पर उससे फरार साथी के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। जनवरी में उसने एक व्यक्ति पर गोली चलाई थी। इसके बाद उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था।