Breaking

26 March 2018

ध्यान दें : गुरुवार से सोमवार तक बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम

leave in banks
इस सप्ताह गुरुवार से यानी 29 मार्च से देश के सभी प्रमुख बैकों में शनिवार को छोड़कर अगले सोमवार तक बंद रहेंगे। इसलिए ध्यान रहे कि बैंक से जुड़ा आपका कोई जरूरी काम है तो उसे इसी बुधवार तक ही निपटा लें।

पहले कहा जा रहा था कि बैंक 29 मार्च से 1 अप्रैल तक लगातार बंद रहेंगे। लेकिन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन ने साफ किया है कि शनिवार को बैंक पूर्वत खुले रहेंगे। इस दिन आम दिनों की भांति ही काम होगा।

सोमवार तक इसलिए बंद रहेंगे बैंक
दरअसल 29 मार्च को महावीर जयंती है और फिर 30 मार्च को गुड फ्राइडे। इन दोनों दिनों राजकीय अवकाश रहेगा। 31 को माह का आखिरी शनिवार जोकि माह का पांचवां शनिवार होगा इसलिए बैंक बंद नहीं होंगे। खबर है कि शनिवार को बाकी दिनों की तरह बैंक में काम होगा। इसके बाद एक अप्रैल को रविवार है जो कि सप्ताहिक अवकाश है।

महीने में आखिर में खारी हो सकते एटीएम-
चूंकि ज्यादातर लोगों की सैलरी माह के आखिरी दिन आती है। ऐसे में कई दिन तक बैंक बंद होने से एटीएम में कैश की कमी हो सकती है। इसलिए सलाह है कि आप अपने जरूरत के काम छुट्टियों से पहले ही निपटा लें।  

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages