Breaking

26 March 2018

अमानवीयः 4 साल से अपनी आंतें पॉलिथिन में लेकर घूम रहा CRPF जवान, किसी ने नहीं ली सुध

sukma attack
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने माओवादी हमले में घायल होने के बाद चिकित्सकीय मदद के अभाव में पिछले चार वर्षों से अपनी आंतें एक पालिथिन बैग में लेकर घूमने को मजबूर सीआरपीएफ के एक जवान पर मीडिया में आई रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार को नोटिस जारी किया है। साथ इस मामले में चार हफ्ते में जवाब मांगा है। 
आयोग की ओर से बताया गया कि यह जवान इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाता रहा। उसने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के भी कई चक्कर लगाए लेकिन उसे मदद नहीं मिली। वह 2014 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में घायल हुआ था। आयोग ने केंद्रीय गृह सचिव को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।
आयोग ने एम्स के निदेशक को भी पीड़ित जवान के इलाज की स्थिति पर जवाब देने को कहा है। रिपोर्ट के अनुसार मनोज तोमर नाम का यह जवान पिछले 16 वर्षों से सीआरपीएफ में तैनात है। वह एसपीजी का कमांडो भी रह चुका है। वर्ष 2014 में नक्सली हमले में घायल होने के बाद उसकी एक आंख की रोशनी चली गई और वह पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया, क्योंकि उसकी आंतों का एक हिस्सा पेट से बाहर है।
उसके बाद से वह अपनी आंतें पॉलिथिन बैग में लेकर घूम रहा है। आयोग ने कहा कि यदि मीडिया रिपोर्ट सही हैं, तो यह गरिमापूर्ण जीवन और मेडिकल देखभाल के उसके अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages