
बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म बन रही है। उनके निजी जीवन में आए उतार-चढ़ाव जल्द ही इस फिल्म में देखने मिलेंगे। हाल ही में यासीर उस्मान की किताब ‘संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड बैड ब्वॉय’ से कई रहस्यमयी खुलासे हुए। ऐसे राज जिससे उनके फैंस आजतक अनजान थे।

संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े ऐसे कई राज हैं, जिन्हें जानते ही आप भी सकते में आ जाएंगे। किताब में संजय दत्त की लव लाइफ के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। किताब में बताया गया कि संजय दत्त अपनी जिंदगी में महिलाओं पर पूरी तरह से आश्रित रहें। संजय ने लेखक से अपनी पहली बीवी रिचा शर्मा से जुड़े कई राज सार्वजनिक किए। जिसे इस किताब में जगह दी गई।

किताब में बताया गया कि कैसे संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की मुलाकात हुई। अपनी फिल्म के मुहूर्त के मौके पर संजय ने पहली बार रिया को देखा। जींस और मल्टीकलर टॉप पहनी यह लड़की पहली ही नजर में संजू बाबा को भा गई थी। कुछ दिनों बाद कहीं से उनका नंबर निकालकर उन्होंने रिया को फोन लगाकर आउटिंग पर चलने को कहा।