Breaking

19 March 2018

पाई-पाई को मोहताज हुई सलमान खान की ये हीरोइन, इलाज के लिए मांग रही मदद

salman khan heroine pooja dadwal suffering from tb admitted in hospital
सलमान खान के साथ फिल्म 'वीरगति' (1995) में काम कर चुकी 90 के दशक की हीरोइन पूजा डडवाल इस वक्त टीबी और फेफड़ों से संबंधित बीमारी से बूरी तरह से जूझ रही हैं। पूजा की आर्थिक हालत इतनी खराब है कि वह अपना इलाज तक नहीं करा पा रही हैं। उन्हें देखकर आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे कि वह एक समय में सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर काम करती थीं।

पूजा के करीबियों ने बताया है कि उन्होंने मदद के लिए सलमान खान से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन अभी तक कोई बात नहीं हो पाई है। वहीं पूजा ने बुरी हालत में कहा है- 'मुझे 6 महीने पहले ही पता चला कि मुझे टीबी हो गया है। मैंने सलमान के लिए एक वीडियो भी बनवाया है, अगर वह मेरा वीडियो देख लेंगे तो शायद मेरी हेल्प कर देंगे। मैं पिछले 15 दिनों से मुंबई के शिवड़ी टीबी अस्पताल में भर्ती हूं। मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं, चाय पीने तक के लिए मैं दूसरों से पैसे मांग रही हूं।' 
पूजा के करीबियों से पता चला कि वह गोवा में पिछले काफी सालों से एक कसीनो मैनेज करती थीं। आपको बता दें कि पूजा ने 'वीरगति' के अलावा 'हिन्दुस्तान', 'इंतकाम', 'जीने नहीं दूंगी' और 'सिन्दूर की सौगंध' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। पूजा डडवाल काफी समय से गुमनामी के अंधेरे में जी रही हैं।

पूजा के करीबी बताते हैं कि बीमारी की वजह से उनके पति और परिवारवालों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है। सही तरीके से इलाज न हो पाने के कारण पूजा की हालत और भी खराब होती जा रही है। वह लगातार कमजोर होती जा रही हैं। उसका शरीर अब काम नहीं कर पा रहा है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages