Breaking

27 March 2018

अनुष्का के लिए आई एक और खुशखबरी : फ़ोर्ब्स की लिस्ट में हुईं शामिल


anushka sharma के लिए इमेज परिणामअपनी हालिया फिल्म परी की सफलता के दौरान अभिनेत्री और फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा के लिए एक और खुशखबरी यह आई है कि वह फ़ोर्ब्स की 30 अंडर 30 एशिया सूची में शामिल की गयी हैं.

फ़ोर्ब्स द्वारा जारी इस सूची में केवल अनुष्का ही भारतीय फिल्म जगत की एक शख्सियत हैं जिन्हें स्थान मिला है. उनके अलावा पीवी सिंधु और स्मृति मंधाना जैसी भारतीय खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया गया है.फोर्ब्स के लिए इमेज परिणाम

अपने क्षेत्र में ख़ास उपलब्धियां हासिल करने वाले 300 लोगों को इस सूची में शामिल किया गया है. इस लिस्ट को कला, मनोरंजन, खेल, व्यापार समेत कुल 10 श्रेणियों में बांटा गया है. एशिया-पैसेफिक के कुल 24 देशों की हस्तियों को इसमें जगह मिली है.

गौरतलब है कि अनुष्का की हालिया रिलीज़ फिल्म परी के रूस में रिलीज़ होने की खबर भी कुछ ही समय पहले आयी थी. इसे लेकर भी अनुष्का बेहद उत्साहित हैं.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages