Breaking

27 March 2018

लोगों को सोने से रोकने के लिए बैंक ने गेट के बाहर लगवा दीं लोहे की कीलें

लोगों को सोने से रोकने के लिए बैंक ने गेट के बाहर लगवा दीं लोहे की कीलें
देश के एक प्रमुख बैंक एचडीएफसी ने अपने गेट के बाहर लोहे की कीलें महज इसलिए लगवा दीं, ताकि वहां कोई बेघर रात में न सो सके. मामला मुंबई का है. बैंक की इस हरकत की फोटों सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. जिसके बाद बैंक को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. हालांकि, बाद में बैंक ने अपनी गलती मानी और गेट के बाहर फर्श पर लगी कीलों को तुरंत प्रभाव से हटवा दिया.

जानकारी के मुताबिक, बैंक के बाहर अच्छा खासी जगह है. जिसका इस्तेमाल कुछ बेघर लोग रात में सोने के लिए करते थे. कई बार इन लोगों को बैंक की तरफ से हटने को कहा गया था, लेकिन गरीब और असहाय लोग मजबूरन रात में यहीं ठिकाना ढूंढ लेते थे.
ऐसे में बैंक ने इन लोगों को यहां सोने से रोकने के लिए गेट के बाहर फर्श पर कीलें ठुकवा दीं. बताया जा रहा है कि ऐसा करवाने से पहले बैंक ने बीएमसी से भी कोई इजाजत नहीं ली थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. यूजर्स बैंक प्रबंधकों की अमानवीयता को लेकर कमेंट करने लगे

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages