Breaking

27 March 2018

ड़पती रही प्रसूता, पेट में ही बच्चे की मौत...


छतरपुर के जिला अस्पताल में बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक दृश्य देखने को मिला जब एक गर्भवती महिला चिकित्सालय के फर्श पर तड़पती रही, लेकिन उसे उचित इलाज नहीं मिला। इस मामले में सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि उसके बच्चे की पेट में ही मौत हो गई
जिला अस्पताल में सोमवार देर रात एक महिला प्रसव के लिए आई थी। उचित इलाज और देखरेख न होने के कारण यह महिला घंटों जमीन पर पड़ी रही। आरोप है कि अस्पताल की जमीन पर प्रसव पीड़ा से छटपटा रही इस महिला को कोई भी डॉक्टर देखने नहीं आया।
जब काफी देर बाद डॉक्टर पहुंचे तो जांच में पता चला कि बच्चा तो पेट में ही मर चुका है। बताया जाता है कि डॉक्टर काफी देर बाद आए तो मगर सिर्फ औपचारिकता निभाकर चले गए। महिला का प्रसव फर्श पर ही हो गया। हालांकि जब इस मामले को लेकर मीडिया सक्रिय हुआ तो महिला को अस्पताल ने बिस्तर तो उपलब्ध करवा दिया, लेकिन उसकी पीड़ा कम नहीं हुई।

दुखद तो यह है कि जिस समय यह पूरा मामला हुआ उस समय मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव छतरपुर जिले के ही खजुराहो के दौरे पर थीं। पता नहीं इस बेबस महिला की कराह उनके कान तक पहुंची भी या नहीं।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages