Breaking

20 March 2018

माँ विंध्यवासिनी चरण पादुका धाम जंगलपुर जगराते में उमड़ा भारी जनशैलाब


 - परदेशी संग अन्य कलाकारों ने भी लगाई हाजिरी
5000 भक्तो ने भण्डारे में किया महाप्रसाद ग्रहण

भदोही - रत्नेश पाण्डेय - जंगीगंज क्षेत्र के जंगलपुर गाँव मे स्थित माँ विंध्यवासिनी चरण पादुका धाम में आयोजित विशाल भण्डारे व देवी जागरण में भारी जनशैलाब उमड़ा लगभग 5000 हजार भक्तो ने महाप्रसाद ग्रहण किया देर रात्रि शुरू हुए जगराते में पुर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने अपने देवी गीतों से लोगो को झूमने पर विवश कर दिया माई के महिमा अपार बाटे हो एही गुजत जयकर बाटे हो तथा तू है मेरी राधा प्यारी मैं तेरा कृष्ण कन्हैया इत्यादि गीत गाकर परदेशी ने शमा बांध दिया गायिका कोमल व उषा ने भी निमिया की डार मईया झुलेली झूलना सहित कई गीत प्रस्तुत किये गायक नागेश नायक,रामु सिंह व प्रदीप तथा पूनम सरगम ने अपने गीतों से माता का गुणगान किया गुरु साधु महराज ने परदेशी सहित सभी कलाकारों को चुनरी भेट कर आशीर्वाद देते हुए स्वयं माता के गीत गाये तो भक्तो ने माता के जयकारे संग संग साधु महराज की जय के गगन भेदी जयकारे लगाए इस मौके पर पिन्टू मिश्रा, भोला भईया,राम सिंह,रामदेव, पंचू,राजेश, आरती,सुषमा,प्रियंका, गडेश राजाराम, सहित भारी संख्या में दूर दराज व अगल बगल से आये श्रद्धाओ गण 4 बजे भोर तक डटे रहे।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages